¡Sorpréndeme!

Mann Sundar Today Full Episode 1152 | 17 Feb 2025 | असली रूही का बड़ा फैसला! | DangalTV

2025-02-17 564 Dailymotion

मन सुंदर के आज के एपिसोड में कहानी में बड़ा मोड़ आता है। असली रूही अस्पताल पहुंचती है, जहां शव रखे गए हैं। वहां एक शव पर टैग देखकर उसे समझ आता है कि यह नकली रूही का शरीर है। रूही को शव देखने के लिए मजबूर होना पड़ता है, लेकिन उसकी प्राथमिकता नाहर को झूठे मामले से बचाना है। वह पूरी सच्चाई सामने लाने के लिए सबूत इकट्ठा करने की ठान लेती है। अब देखना होगा कि क्या रूही अपने इस मिशन में कामयाब हो पाएगी और नाहर को निर्दोष साबित कर पाएगी?